WhatsApp channel kaise banaye 2023 | व्हाट्सएप चैनल बनाने का सही तरीका

WhatsApp channel kaise banaye | whatsapp channel update

Whatsapp Channel Kaise Banaye | WhatsApp channel Update


दोस्तों अब Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए चैनल का फिचर लोंच कर दिया है। अब आप व्हाट्सएप पर whatsapp channel create कर सकते हैं। जैसे आप Youtube, Telegram और Facebook पर बनाते थे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Whatsapp Channel Kaise Banaye 2023, और Whatsapp channel delete kaise kare, संपर्क जानकारी निचे हमने दे रखी है।

आज के टाइम में यूट्यूब, फेसबुक, टेलीग्राम, और वेबसाइट, रेंक करना बहुत मुश्किल हो गया है। तो व्हाट्सएप ने हमे एक नया मौका दिया है। जिसमें हम अपने whatsapp पर ही चैनल बनाकर कई सारे Followers बढ़ा सकते हैं। और हम बड़ी आसानी से videos, photos, और आर्टिकल को Viral कर सकते हैं। 


Whatsapp Channel Kya Hai

WhatsApp channel का मतलब है, जैसे आप व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर पोस्ट करते थे, उसी प्रकार whatsapp के इस नये फिचर में । व्हाट्सएप चैनल बनाना होता है, लेकिन इसमें थोड़ा Deference है। WhatsApp group में आप सिर्फ 1025 मेम्बर जोड़ सकते थे, लेकिन व्हाट्सएप चैनल में आप जितने चाहो उतने Followers जोड़ सकते हैं। यह एक टेलीग्राम चैनल की तरह काम करता है। WhatsApp के इस फिचर में कोई भी लिमिट नहीं है, और जो भी अपडेट अपने Followers को देनी है वह आप आसानी से दे सकते हैं। जैसे आप अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। 

How to create whatsapp channel

Whatsapp Channel Kaise Banaye

अब चलिए हम आपको whatsapp channel बनाना सिखाते हैं। तो व्हाट्सएप पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास Whatsapp business अकाउंट होना चाहिए, नोर्मल व्हाट्सएप पर आप चैनल नहीं बना सकते। यह सिर्फ WhatsApp business अकाउंट में ही बनेगा जो आपके पास भी होगा और नहीं है, तो बना लिजिए । 

और साथ ही वह Whatsapp Business अकाउंट वेरीफाई भी होना चाहिए, जो ब्लू टिक में होता है। जो कुछ इस तरह निचे दिया गया है। जिस तरह अपने देखा होगा कि बड़े बड़े पोलिटीसन्स, सेलेब्रिटी, Youtubers, के अकाउंट पर ब्लू टिक मार्क लगा रहता है। उसी प्रकार आपका भी कोई सोशल मीडिया Account वेरीफाई होना चाहिए, तभी आप व्हाट्सएप चैनल बना पाएंगे । यदि कोई अकाउंट वेरीफाई नहीं है तो आप Whatsapp channel नहीं बना पाएंगे ।

Anikha Surendran, WhatsApp Verify account


Whatsapp channel kaise banaye

Step-1. WhatsApp चैनल बनाने के लिए सबसे पहले Play Store में जाके whatsapp business एप्लिकेशन डाउनलोड करें।

Step-2. अब उस एप्लिकेशन को Open करें और अपने मोबाइल नंबर से Login करके आपने business की पुरी जानकारी भरें। WhatsApp channel

Step-3. उसके बाद अपने फेसबुक या फिर ट्विटर ब्लू टिक वाले अकाउंट से अपने Whatsapp अकाउंट को वेरीफाई करें।

Step-4. WhatsApp अकाउंट वेरीफाई करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एप्लिकेशन ओपन हो जाएगा, बीच में जो Status वाला Option रहता था वह Remove हो जाएगा। और वहां Updates वाला Option आ जाएगा

WhatsApp channel update

Step-5. फिर आपको उसी Updates वाले Option पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने कुछ इस तरह के option मिल जाएगा। यहा आपको नीचे बहुत सारे चैनल्स मिल जाएंगे, अगर आप उसे Follow करना चाहे तो follow कर सकते हैं

Step-6. उसके बाद नीचे आपको एक चैनल वाला ऑप्शन मिल जाएगा और उसीके बग़ल में एक प्लस वाला आइकन मिलेगा उसी पर क्लिक कर देना है। फिर एक दुसरा ऑप्शन मिलेगा Create Channel उस पर क्लिक कर देना है।

Create Channel, WhatsApp channel

Step-7. Create Channel वाले ऑप्शन पर  क्लिक करके अपना WhatsApp channel बना लेना है। वहां आपको सिर्फ चैनल फोटो, Title, और Description डालना है। और आपका चैनल बन जाएगा ।

अब वही से आप अपने Whatsapp channel को मैनेज कर सकते हैं। और अगर आप अपने चैनल को शेयर करना चाहे तो शेयर भी कर सकते हैं। वहां पर followers की कोई लिमिट नहीं है, जितने चाहो उतने followers रख सकते हो ।


Whatsapp Channels Updates Delete Kaise kare

यदि आपको whatsapp channel update पसंद नहीं है, और चैनल वाले फीचर को हटाना चाहते हैं। तो आप अपने whatsapp business एप्लिकेशन को Uninstall कर दे और उसी जगह पर नोर्मल व्हाट्सएप एप्लिकेशन Install कर दिजीए। वह अपडेट आपके अकाउंट से Delete हो जाएगा ।

Important Links

Whatsapp Business Download Link-  Click here

Check Other Posts-   TechFullGyan.Com

यदि आपको हमारा पोस्ट whatsapp channel kaise banaye अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share जरुर करें। धन्यवाद 


  लेखक: Subhash Chekhaliya  

Post a Comment

Previous Post Next Post