Wazirx में Trading करके पैसे कैसे कमाएं | Wazirx Se Paise Kaise Kamaye

Wazirx me trading karke paise kaise kamaye | Wazirx me paise kaise kamaye

Wazirx Se Paise Kaise Kamaye


Hello friends: आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि Wazirx Me Trading Kaise Kare, और Wazirx Se Paise Kaise Kamaye, और हम आपको यह भी बताएंगे कि ट्रेडिंग करनें के लिए Wazirx हमारे लिए सही हैं या ग़लत । तो फिर चलिए शुरू करते हैं।


आप सब जानते ही हैं कि हमारे देश में crypto currency खरीदने या bitcoin एक्सचेंज करने के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जहाँ आप बड़ी आसानी से अपनी crypto currency को खरीद एवं बेच सकते हैं। साथ ही आप investment करके पैसे कमा सकते हैं,


दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ही प्लेटफॉर्म के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप Crypto Currency 
खरीदने या Bitcoin एक्सचेंज करने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। उस प्लेटफॉर्म का नाम है वज़ीरएक्स, आज हमारे देश में Wazirx प्लेटफॉर्म बोहोत ही पॉपुलर हो रहा है ।

तो फिर चलिए जानते है कि Wazirx वज़ीरएक्स क्या है और यह प्लेटफ़ॉर्म कैसे काम करता है । साथ ही आप Wazirx से पैसे कैसे कमा सकते है 


वज़ीरएक्स ऐप सही है या नहीं ?

वज़ीरएक्स प्लेटफॉर्म निवेश के लिए बिल्कुल सही है क्योंकि Wazirx आज भारत का सबसे पसंदीदा CryptoCurrency एक्सचेंज Platform है। बता दे कि वज़ीरएक्स का यह प्लेटफॉर्म निवेशकों के लिए बिल्कुल सही जगह है। वज़ीरएक्स के इस प्लेटफॉर्म की खासियत यह है कि Wazirx अपने नए लोगों को Trading करने के लिए 100 से अधिक CryptoCurrency देता है।

Wazirx वज़ीरएक्स 2018 में लॉन्च हुआ था जो 4.6 की Average Rating के साथ लॉन्च किया गया था । फिर Wazirx भारत के सबसे तेजी से बढ़ते CryptoCurrency एक्सचेंज Platform के रूप में उभर आया।


Wazirx से पैसे कैसे कमाएं ?

अगर आप ट्रेडिंग करते है तो आपको WazirX प्लेटफॉर्म पर ट्रेड करने की जरूरत है। इसमे आप पैसे लगाकर Trading कर सकते है, इस Platform पर ट्रेड करने में आपको 5 मिनट से भी कम समय लगेगा । इस तरहा आप Wazirx पर ट्रेडिंग करके income कर सकते है और अपना Business शुरू कर सकते हैं


WazirX Par Account Kaise Banaye ?

अगर आप Wazirx पर ट्रेडिंग शुरू करना चाहते है तो फिर उस पर अकाउंट बनाना बिल्कुल आसान है । 

Step-1. Wazirx पर अकाउंट बनाने के लिए आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट wazirx.com पर जाना होगा । 

Step-2. उसके बाद आप साइन अप पर क्लिक करें । 

Step-3. अब यहा अपना Email Address दर्ज करें।

Step-4. उसके बाद जो आपने WazirX पर ईमेल डाला है उस पर एक एक्टिवेशन लिंक आएगा, उस लिंकपर क्लिक करना होगा।

Step-5. फिर आपको उस पेज पर अपनी सारी जानकारी सबमिट करनी है, और अपना साइन अप पूरा करना है ।


WazirX पर KYC कम्प्लीट कैसे करें

वज़ीरएक्स पर KYC पुरा करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा।

Step-1. सबसे पहले आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।

Step-2. उसके बाद कंप्लीट Complete Verification पर क्लिक करें।

Step-3. अब यहा अपना डॉक्युमेंट सबमिट करें जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड जेसे आदि सभी डॉक्युमेंट भरें।

Step-4. फिर आपको इसमें अपने बैंक खाते की डिटेल डालनी है ताकी आप इसमें अपना पैसा डाल सकें और उसका Withdraw भी कर सकें


उसके बाद आपको अपने, पैन कार्ड, या आधार कार्ड, की फोटो डालनी है। उस फोटो को आप जेपीजी या पीएनजी में डाल सकतें है । और अपनी एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी । इसके बाद आप Wazirx में अपनी ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। 


Crypto डस्ट क्या है?

क्रिप्टो डस्ट को जानना जरूरी है यदि आपके Wazirx अकाउंट में न्यूनतम सीमा से कम है तो आप कभी भी उस राशि को वापस नही ले सकतें है और ना ही आप उस राशि का व्यापार कर सकते हैं, बता दे कि इस इस न्यूनतम सीमा राशि को Crypto डस्ट कहा जाता है। लेकिन इसमे टेंशन वाली कोई बात नही है क्योंकि Wazirx अपने यूजर को क्रिप्टो डस्ट को WRX सिक्कों में एक्सचेंज करने की अनुमति देता है। जो की अपने ही प्रकार का सिक्का है,

सभी Businessman का कहना है कि Wazirx भारत का सबसे भरोसेमंद Bitcoin एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है। बता दे कि वज़ीरएक्स आपको Web, और Android, IOS आदी सभी प्लेटफॉर्म पर एक अच्छा ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करता है।


दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Wazirx Me Trading Karke Paise Kaise Kamaye, साथ ही यह भी बताया कि वज़ीरएक्स प्लेटफॉर्म सही है या गलत । Wazirx par account kaise banaye । Wazirx ki kyc kaise kare, यह सब कुछ हमने आपको इसमे बताया है । 

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा । यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है । धन्यवाद 


Post a Comment

Previous Post Next Post