WhatsApp Typing Status को Hide कैसे करें

WhatsApp Typing Status Hide

Whatsapp Typing Status Kaise chupayen


नमस्ते दोस्तो WhatsApp Trick: क्या आप भी सीखना चाहते है।WhatsApp Typing status को छुपाकर चैटिंग करना, तो आपने सही ब्लॉग को विजिट किया है । आपने देखा होगा कि जब भी हम WhatsApp पर किसीके साथ Chat करते है तो हमारा Typing Status उस व्यक्ति के मोबाइल फोन में दिखाई देता है। जिससे उस व्यक्ति को पता चल जाता है की हम उसके लिए मैसेज टाइप कर रहे है। 



लेकिन हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद आप सीख जाएँगे बीना Typing Status दिखाए चैटिंग करना । तो इस पोस्ट को पुरा पढ़े ताकी आप WhatsApp typing status Hide करना सीख सकें तो चलिए शुरु करते है ।


बता दे कि WhatsApp ने हमें कई सारे फीचर्स दिए है जैसे की Online Status को Hide करना, Money Transfer करना, Message Like Dislike करना, इसके अलावा ओर भी फीचर दिया गया है । परंतु एक फीचर नही दिया है वो है Chating Typing Status Hide करना 



How to Hide WhatsApp Typing Status in Hindi


लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे कि जिससे आप आपने WhatsApp पर typing status Hide कर पाएंगे। बता दे कि इसके लिए आपको किसी भी App को Download करने की जरूरत नही है। आपको सिर्फ अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग्स करने है उसके बाद आपका काम हो जाएगा ।

Whatsapp पर Typing Status कैसे छुपाएं

Step-1.  सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को Open करें 



Step-2.  अपने मोबाइल का Internet Connection Off कर दें, अन्यथा अपने मोबाइल के Airplane Mode को On कर दें 

Step-3.  अब आप जिसे भी चैटिंग करना चाहते है उसकी Chat ओपन करें। फिर आप जो भी Message भेजना चाहते है वह मैसेज Type कर लें


Step-4.  अपना Message-मैसेज Type करने के बाद Send बटन पर टैप कर दें

आप चाहे तो Message Type करके अपने मोबाइल के Internet Connection ऑन/ या फिर Airplane Mode ऑफ करने के बाद भी मैसेज Send कर सकते है 

Step-6. अब आप अपने मोबाइल का इन्टरनेट Connection ऑन कर दें/ या फिर Airplane Mode को ऑफ कर दें ताकि आपका मैसेज Send हो जाएं 



WhatsApp Typing Status Hide कैसे करें

तो दोस्तो आप इसी प्रकार WhatsApp का Typing Status छुपा के या Hide करके Chating कर सकते है और उसे पता भी नही लगेगा की आप उसके लिए मैसेज टाइप कर रहे है। 


दोस्तो हम उम्मीद करते है की आपको हमारी Trick बहुत ही पसंद आई होगी । और इस ट्रिक को अपने दोस्तो के साथ भी Share करें। अगर आपका कोई भी सवाल है तो हमें Comment करके जरूर बताएं धन्यवाद  


Post a Comment

Previous Post Next Post