किसी का भी WhatsApp Status गुप्त रूप से ऐसे देखें

how to see whatsapp status without seen


How To See WhatsApp Status Secretly 

दोस्तो WhatsApp में कई सारे ऐसे फीचर्स और ट्रिक्स मौजूद है जो वॉट्सऐप यूजर के लिए बेहद उपयोगी बन गया है । 

आज के समय में लोगो को WhatsApp चलाना बहुत ही अच्छा लगता है । हमे जब भी कोई फोटो, विडियो, ऑडियो, या फिर PDF Files, Document, कही भी भेजना होता है तो हम WhatsApp का ही यूज करते है। 

Read More: WhatsApp Channel Kaise Banaye

पर आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है । जिसमे आप किसी के भी वॉट्सऐप को देख भी लें और उसे भनक तक ना लगे की आप उसका स्टेटस देख चुके हैं। तो आज हम आपके लिए ऐसी 2 ट्रिक लेकर आए है। इस ट्रिक से आप किसी का भी WhatsApp Status देख ले और उसे पता भी नही लगेगा । तो चलिए शुरु करते है आज की WhatsApp Trick

WhatsApp Tips And Tricks

हम सब जानते की वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप में कई सारे ऐसे फीचर्स और सुविधाएं उपलब्ध है, जिसके जरिए यूजर्स सबकुछ कर सकते है और चैटिंग एक्सपीरियंस को भी खास बनाती हैं. उनमे से हमे एक सबसे खास लोकप्रिय फीचर दिया गया है Status. जिसका उपयोग लगभग सभी यूजर्स करते है.

WhatsApp Status Features 

वॉट्सऐप स्टेटस के जरिए आप अपने कई खास मौके को अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ शेयर करते है । जैसे कि जन्मदिन, त्यौहार, पार्टी, और खास जगहो का सफर, ऐसे कई मौके है जो हम सभी से शेयर करते है । बता दें कि WhatsApp Status, पर एक बार शेयर किया हुआ स्टेटस 24 घंटे तक रहता है। स्टेटस शेयर करने पर जब कोई आपका स्टेटस देखता है तो तुरंत ही उस व्यक्ति का नाम पता लिस्ट में आ जाता है। वॉट्सऐप स्टेटस शेयर करने के बाद वह स्टेटस 24 घंटे तक यूजर्स के बीच रहता है। उसी बीच शेयर किए गये स्टेटस में आप फोटो ऐड या डिलीट भी कर सकते हैं. 


इसी बीच आज हम लेकर आए है बेहद ही खास WhatsApp Trick, वॉट्सऐप ट्रिक । जिससे आप किसी का भी WhatsApp Status, वॉट्सऐप स्टेटस गुप्त रूप से देख सकते है, यानी चुपके से आप किसी का भी वॉट्सऐप स्टेटस देख पाएंगे । और उसे पता भी नही लगेगा की आप उसका स्टेटस देख चुके है । आमतौर पर स्टेटस देखने वालो की लिस्ट नीचे ही दिखाई देती है । लेकिन हमारी इस (Trick) ट्रिक के जरिए आप (Status) स्टेटस भी देख लेंगे और उनके लिस्ट में आपका नाम भी नही आएगा । आइए जानते है. (WhatsApp Status Trick) वॉट्सऐप स्टेटस ट्रिक...

ऐसे देखें चुपके से किसी का भी WhatsApp Status

(पहला तरीका Read Receipts के जरिए) 

Step 1- सबसे पहले अपने Whatsapp App को ओपन करें  

Step 2- उसके बाद ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करें और सेटिंग पर जाएं ।

WhatsApp Tips And Tricks

Step 3- इसके बाद अकाउंट ऑप्शन में जाकर प्राइवेसी का ऑप्शन दिया गया है, उस पर क्लिक करें.

Step 4- प्राइवेसी वाले ऑप्शन में जाने के बाद नीचे Read Receipts ऑप्शन को बंद कर दें 

WhatsApp Status Features

Step 5- Read Receipts ऑप्शन बंद करने के बाद आप चुपके से किसी का भी वॉट्सऐप स्टेटस देख सकेंगे 

लेकिन इस ट्रिक को यूज करने के बाद चाहे आप जिसका भी स्टेटस देख ले उसे पता नही चलेगा, परंतु आपको भी यह पता नहीं चलेगा कि किसने आपका (Status) स्टेटस देखा है.

(दूसरा तरीका Airplane Mode की मदद से) 

इस ट्रिक का उपयोग करने के लिए एक और दूसरा तरीक है, Airplane Mode के जरिए । चुपके से किसी का भी (WhatsApp Status) वॉट्सऐप स्टेटस देखने के लिये अपने मोबाइल के Airplane Mode को ऑन कर दो, उसके बाद आप वॉट्सऐप स्टेटस को गुप्त रूप से देख सकते है । पर जैसे ही आप Airplane Mode को ऑफ करेंगे तो वॉट्सऐप तुरंत ही आपकी एक्टिविटी को अपडेट कर देगा, वॉट्सऐप आपको तुरंत पकड़ लेगा की आपने क्या क्या यूज किया है। उसके बाद सामने वाले व्यक्ति को भी पता चल जाएगा कि आपने उनका स्टेटस देख लिया है

सही बताए तो इस ट्रिक का सबसे अच्छा उपयोग तब किया जाता है जब आप जिसका स्टेटस देखना चाहते है वह स्टेटस समाप्त होने वाला हो। जब स्टेटस अपडेट एक बार समाप्त होता है तो वॉट्सऐप सामने वाले यूजर को सूचित नही करता की आने उनका स्टेटस देखा है 

तो दोस्तों आज हमने आपको बताया कि आप चुपके से किसी का भी (WhatsApp Status) वॉट्सऐप स्टेटस कैसे देख सकते है। उमीद करते है अब आप अच्छी तरह समझ गए होगें और ये ट्रिक आपको कैसी लगी हमें Comment करके जरूर बताए, 

और इस गुप्त ट्रिक को अपने दोस्तो के साथ भी Share करें ताकी वह भी व्हाट्सएप के खुफ़िया राज का आनंद उठा सकें.... धन्यवाद


Post a Comment

Previous Post Next Post